नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी नदिया जिले के राणाघाट में लगभग 3200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जहां उनके राजनीतिक संदेश पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के 66.7 किलोमीटर लंबे बरजागुली–कृष्णनगर खंड के चार लेन निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के 17.6 किलोमीटर लंबे बारासात–बरजागुली खंड को चार लेन करने की आधारशिला भी रखी जाएगी। ये दोनों परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच सड़क संपर्क को और मजबूत बनाएंगी।
इन हाईवे परियोजनाओं के पूरा होने से सफर का समय करीब दो घंटे तक कम हो जाएगा। इससे न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी। साथ ही, पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
पीएम मोदी के नदिया दौरे को लेकर इलाके में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। ताहेरपुर में सभा स्थल के आसपास हजारों की संख्या में लोग जुटे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी अपने भाषण में SIR के मुद्दे को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साध सकते हैं। सभा में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र में विश्वास रखते हैं, इसी वजह से वे उन्हें सुनने के लिए यहां आए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine