संसद में जारी बजट सत्र के दौरान सोमवार को राज्यसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर से गूंज उठा। दरअसल, पीएम मोदी ने राज्यसभा में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया। वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के अपील भी की। इसके अवापा उन्होंने किसानों का प्रमुख मुद्दा एमएसपी को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

पीएम मोदी ने पेश किया दो नई शब्दावली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा, किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए। कृषि कानूनों के मसले पर पीएम मोदी ने कहा कि सदन में सिर्फ आंदोलन की बात हुई है, सुधारों को लेकर चर्चा नहीं की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब लाल बहादुर शास्त्री जी को जब कृषि सुधारों को करना पड़ा, तब भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन वो पीछे नहीं हटे थे। तब लेफ्ट वाले कांग्रेस को अमेरिका का एजेंट बताते थे, आज मुझे ही वो गाली दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि कोई भी कानून आया हो, कुछ वक्त के बाद सुधार होते ही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर और बाहर प्रगति में रुकावट बन रही ताकतों की ओर इशारा करते हुए दो नई शब्दावली देश के सामने प्रस्तुत की। प्रधानमंत्री ने देश के अंदर प्रगति में रुकावट बन रहे एक वर्ग का जिक्र किया जिसे उन्होंने ‘आंदोलनजीवी’ नाम दिया। साथ ही उन्होंने विदेशों से हो रहे हस्तक्षेप को ‘एफडीआई’ कहा, जिसका अर्थ है विदेशी विनाशक विचारधारा (फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी)।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि आज देश को उन लोगों की पहचान करने की जरूरत है जो भारत को अस्थिर करने में लगे हुए हैं। उन्होंने पंजाब, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर का जिक्र करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों ने इन ताकतों से हुए नुकसान को झेला है। उन्होंने कहा कि इन ताकतों को हर सरकार ने देखा और पहचाना है। हमें इन्हें ठीक करने का प्रयास करना होगा।
‘आंदोलनजीविओं’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने श्रमजीवी और बुद्धिजीवी शब्दों को सुना होगा लेकिन अब देश में एक ऐसी जमात पैदा हो गई है जो केवल आंदोलनों पर जीवित रहती है। यह आंदोलनजीवी जमात परजीवी की तरह है और अपने दम पर कुछ नहीं कर सकती। यह जहां कहीं भी आंदोलन हो रहा होता है यह उनके साथ पर्दे के पीछे या आगे आकर जुड़ जाते हैं। देश को इन लोगों को पहचानना होगा और इनसे बचना होगा। देशभर में अन्य पार्टियों की सरकारों ने भी ऐसा ही अनुभव किया होगा।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश ने किया नए आंदोलन का ऐलान, शुरू हुई बड़ी तैयारी
प्रधानमंत्री ने विदेशी ताकतों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी विदेशी विनाशक विचारधारा से भी देश को बचने की जरूरत है। कृषि आंदोलन में जुड़े सिख समुदाय का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग इन्हें गुमराह करने में लगे हुए हैं जिससे देश का भला नहीं होगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine