राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सांसदो के लिए बनाए गये नवनिर्मित आवास का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उद्घाटन किया। यह आवास गंगा यमुना सरस्वती के नाम से भगवान दास (बीडी) मार्ग पर पर बनाए गए हैं, इसमें तीन टावर हैं, इस टावार में कुल 76 आवास तैयार किए गए हैं।
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया उद्घाटन
इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कई इमारतों का निर्माण इस सरकार के दौरान शुरू हुआ और तय समय से पहले समाप्त भी हुआ।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इन आवासों के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि सांसदों के लिए 76 नए फ्लैट बनाए गए है। 76 फ्लैट बनाने के लिए 218 करोड़ लागत रखी गई थी। हालांकि इसमें 30 करोड़ रुपए की बचत की गई है।
ओम बिरला ने दी बधाई
उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में ओम बिरला ने मंत्रालय को इसके लिए बधाई दी। ये सभी आवास ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट पर आधारित हैं। हर टावर में चार लिफ्ट लगाई गई हैं। इसके अलावा दोनों तरफ सीढ़ियां भी बनाई गई हैं। गंगा यमुना सरस्वती के नाम से तैयार यह तीनों टावर सुरक्षा के लिहाज से फुलप्रूफ हैं। हर जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण पर केंद्र सरकार की नई पहल, इन राज्यों के लिए उठाया ये बड़ा कदम
आग से बचाव के भी सारे प्रबंध किए गए हैं। CPWD इनका निर्माण किया है हर टावर के ऊपर सोलर पैनल लगाए गए हैं। हर टावर के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। हर फ्लैट में पंखा एसी सोलर लैंप और पूरी तरह से साज-सज्जा की गई है मॉड्यूलर किचन तैयार किए गए हैं। सांसदों के फ्लैट में 4 बेडरूम के अलावा ऑफिस अलग से बनाया गया है। इसके साथ ही उनके दो स्टाफ के लिए अलग स्टाफ क्वार्टर बनाए गए हैं। इसमें दो बालकनी दो हॉल 4 टॉयलेट भी शामिल हैं। इसके साथ ही सांसदों के आवास में पूजा घर अलग से बनाया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine