प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। अपने ट्वीट में पीएम ने कहा कि ‘इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।’ देश में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार का गणतंत्र दिवस परेड कई मायनों में खास है। पहली बार मिस्र के किसी राष्ट्रपति को इस समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया है।
परेड में ‘मेड इन इंडिया’ की झलक
कर्तव्य पथ पर पहली बार आयोजित हो रहे परेड में ‘मेड इन इंडिया’ की झलक दिखेगी। परेड में स्वदेशी हथियार नजर आएंगे। सेना के ‘अग्निवीर’, वायु सेना के गरुड़ कमांडो, एलसीएच प्रचंड को पहली बार परेड में शामिल किया गया है। समारोह में 23 राज्यों की झांकियां देश की सांस्कृतिक समृद्धि एवं विरासत को दर्शाएंगी।
BJP अध्यक्ष नड्डा ने भी दी बधाई
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि प्रगतिशील व परिपक्व होता देश का लोकतंत्र हर भारतीय के हृदय में कर्तव्य, अवसर व समानता की भावना का सृजन करे। नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘सभी देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रगतिशील व परिपक्व होता हमारा लोकतंत्र भारत के प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में कर्तव्य, अवसर व समानता की भावना का सृजन करे।’
दिल्ली में सुरक्षा सख्त
गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी गई है। नई दिल्ली जिले में लगभग छह हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में आने वालों के लिए कुल 24 हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। सभी महत्वपूर्ण स्थलों एवं चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में 60,000 से 65,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: पूर्वोत्तर के 11 लोगों को पद्मश्री से नवाजा गया, यहां देखें पूरी लिस्ट
ड्रोन से निगरानी
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रणव तयाल ने कहा कि इस साल प्रवेश ‘पास’ पर दिए गए क्यूआर कोड के आधार पर होगा। बिना वैध ‘पास’ या टिकट के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीसीपी ने कहा कि 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनमें से कुछ चेहरा पहचान वाली प्रणाली से लैस हैं। पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ड्रोन रोधी टीम को भी तैनात किया जाएगा।