कांग्रेस द्वारा लगातार की जा रही जातिगत जनगणना कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को जनता को आगाह किया है। पीएम मोदी ने सोमवार को विपक्ष की मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि समाज को बांटने के प्रयास किए जा रहे हैं और उन्होंने नागरिकों से राष्ट्रीय दुश्मनों की साजिश को समझने का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने यह सन्देश वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए दिया।
‘राष्ट्रीय दुश्मन समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं’
पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जाति, धर्म, भाषा, ऊंच-नीच, पुरुष-महिला, गांव-शहर के आधार पर समाज को बांटने की साजिश चल रही है। यह जरूरी है कि हम राष्ट्रीय दुश्मनों की इस कोशिश की गंभीरता को समझें, संकट को समझें और हम सबको मिलकर ऐसी हरकत को हराना है। हमें मिलकर काम करना होगा।
Addressing a programme marking the 200th anniversary celebrations of Shree Swaminarayan Mandir in Vadtal.https://t.co/5pDPQLPpgj
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2024
विपक्ष की जातिगत राजनीति
झारखंड और महाराष्ट्र में उनके हालिया चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई मौकों पर जातिगत जनगणना कराने की मांग कर चुके हैं। हालांकि, पीएम मोदी राहुल गांधी द्वारा की जा रही इस मांग के खिलाफ टिप्पणी करते नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: नेपाल भागने की फिराक में थे बाबा सिद्दीकी हत्या में शामिल 5 आरोपी, मुंबई पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार