पीएम मोदी ने विपक्ष को बताया राष्ट्रीय दुश्मन, लोगों को किया साजिश को समझने का आह्वान

कांग्रेस द्वारा लगातार की जा रही जातिगत जनगणना कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को जनता को आगाह किया है। पीएम मोदी ने सोमवार को विपक्ष की मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि समाज को बांटने के प्रयास किए जा रहे हैं और उन्होंने नागरिकों से राष्ट्रीय दुश्मनों की साजिश को समझने का आह्वान किया।

पीएम मोदी ने यह सन्देश वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए दिया।

‘राष्ट्रीय दुश्मन समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं’

पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जाति, धर्म, भाषा, ऊंच-नीच, पुरुष-महिला, गांव-शहर के आधार पर समाज को बांटने की साजिश चल रही है। यह जरूरी है कि हम राष्ट्रीय दुश्मनों की इस कोशिश की गंभीरता को समझें, संकट को समझें और हम सबको मिलकर ऐसी हरकत को हराना है। हमें मिलकर काम करना होगा।

विपक्ष की जातिगत राजनीति

झारखंड और महाराष्ट्र में उनके हालिया चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई मौकों पर जातिगत जनगणना कराने की मांग कर चुके हैं। हालांकि, पीएम मोदी राहुल गांधी द्वारा की जा रही इस मांग के खिलाफ टिप्पणी करते नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: नेपाल भागने की फिराक में थे बाबा सिद्दीकी हत्या में शामिल 5 आरोपी, मुंबई पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार

पीएम मोदी अपनी रैलियों में इस बात पर जोर देते रहे हैं कि विपक्ष लोगों को जाति के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहा है और इस विभाजन का चुनावी लाभ उठा रहा है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ‘एक है तो सुरक्षित है’ का नारा दिया था।