बिहार विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब विरोधियों के सभी हमलों पर पलटवार करने में जुटे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने सासाराम के बाद गया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां भी उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए विरोधियों की जमकर बखिया उधेड़ी। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हम मुखिया जीतनराम मांझी मौजूद थे।
गया में जनसभा को मोदी ने किया संबोधित

गया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज के बिहार में लालटेन की जरूरत नहीं है, अब बिजली की खपत बढ़ने लगी है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का अहित किया गया, बिहार को अराजकता और अव्यवस्था के किस दलदल में धकेल दिया ये आप में से अधिकांश ने अनुभव किया है। यहां कई साथी हैं जो पहली बार वोट डाल रहे हैं उन्हें उस वक्त का अंदाजा नहीं है। आज नया बिहार बनता देख रहे हैं, पहले इसकी कल्पना नहीं की जाती थी। उस दौर में लोग गाड़ी नहीं खरीदते थे, ताकि उस राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को कमाई का पता ना चल जाए। आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब बिहार को ललचाए हुए लोगों से सतर्क रहना है। महागठबंधन की रग-रग से बिहार का नागरिक वाकिफ है, ये लोग नक्सलियों को खुली छूट देते रहे, देश में तोड़ने और बांटने की वकालत करने वालों पर जब एक्शन लिया गया तो ये लोग उनके साथ खड़े होते हैं। इनका मॉडल बिहार को बीमार और लाचार बनाने का रहा है।
गया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM जैसे संस्थान खोले जा रहे हैं। यहां बोधगया में भी तो IIM खुला है जिस पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। वरना बिहार ने वो समय भी देखा है, जब यहां के बच्चे छोटे-छोटे स्कूलों के लिए तरस जाते थे। एनडीए का संकल्प है बिहार को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना।
यह भी पढ़ें: बिहार के चुनावी दंगल में पीएम मोदी की हुई एंट्री, जमकर की लालू परिवार की फजीहत
पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की हर नीति का विरोध किया जा रहा है। पीएम मोदी बोले अब बेईमानी करने वालों को सौ बार सोचना पड़ता है, इसी से ही लोगों को दिक्कत हो रही है। विपक्ष आज हर सुधार का विरोध कर रहे हैं, कुछ दिन पहले भारत सरकार ने गांवों के लिए नई योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि अब प्रॉपर्टी कार्ड मिलेंगे तो किसी के घर पर कब्जा नहीं होगा, बिहार में चुनाव के बाद इसे लागू किया जाएगा। अब बिहार ने सुधार की रफ्तार पकड़ ली है, इसके बाद अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जाएगा।
गया में जनसभा से पीएम ने यहां सभा में अपील करते हुए कहा कि नीतीश जी की अगुवाई में बिहार विकास की ओर आगे बढ़ा है, ऐसे में इस बार फिर एनडीए की सरकार बनना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि आपका वोट इसलिए जरूरी है ताकि बिहार फिर से बीमार ना पड़ जाए, सतर्कता इसलिए जरूरी है ताकि आप और आपका परिवार बीमार ना पड़ जाए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine