प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर के फर्टिलाइजर कैंपस में मंगलवार को 08 हजार,603 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) खाद कारखाने का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने एक हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तथा 36 करोड़ की लागत से बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में तैयार रीजनल मेडिकल रीसर्च सेंटर का भी लोकार्पण किया।
ज्ञातव्य है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ से खाद कारखाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संघर्ष से 22 जुलाई 2016 को गोरखपुर में एचयूआरएल के खाद कारखाने का शिलान्यास हो पाया था। शिलान्यास खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। करीब 600 एकड़ में फैले इस फर्टिलाइजर पर 08 हजार 603 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
प्राकृतिक गैस आधारित प्लांट होना इसकी खूबियों में से एक है। अब यहां से प्रतिवर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा।