प्रदेश सरकार की तरफ से 05 जुलाई को शुरू किया गया वृक्षारोपण अभियान मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान राजधानी लखनऊ के RGS College of Pharmacy में वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया।

वृक्षारोपण अभियान के तहत कालेज के प्रधानाचार्य मिलन कुमार मण्डल एवं चेयरमैन सावन शुक्ला द्वारा फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वृक्ष मानव सहित सभी जीवों के लिए प्राणदायी होते हैं। वृक्ष नहीं होंगे तो हम सबका जीवन मुश्किल हो जाएगा। इसलिए सभी लोग अपने—अपने घरों व खेत में कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगाएं।

उन्होंने कहा कि आज हम यह संकल्प लें कि लगाए गए वृक्षों की रक्षा कर पर्यावरण को शुद्ध बनाएंगे। इस मौके पर कॉलेज के कर्मचारी एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine