राजधानी लखनऊ के पुरनिया क्षेत्र में स्थित विभिन्न मोहल्लों में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय त्रिपाठी (मुन्ना) ने धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव भी मौजूद रहे। अपने समर्थकों और स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहे अजय त्रिपाठी ने एक ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन जन समस्याओं का निस्तारण किये जाने की मांग की गई है।
धरना प्रदर्शन कर लोगों ने रखी मांगे
अजय त्रिपाठी द्वारा जारी किये गए ज्ञापन में जन समस्याओं को क्रमबद्ध अंकित किया गया है। इसमें सीतापुर रोड पुरनिया तिराहे पर लगने वाला भीषण जाम, पुरनिया तिराहे से बंधे की तरफ जाने वाली सड़क पर आवासीय क्षेत्र में बना कूड़ा डंपिंग प्वाइंट, फैजुल्लागंज में होने वाले जलभराव, सीवर सड़क और नाली जैसी समस्याओं के निस्तारण के लिए मांग की गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले चाचा-भतीजे के बीच पड़ी रार हुई ख़त्म, जल्द ही प्रसपा का सपा में होगा विलय
इसके अलावा ज्ञापन में पुरनिया के बंधा होते हुए पक्का पुल की तरफ जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण कराने, बड़ी पकड़िया और छोटी पकड़िया की सडकों और नाली को ठीक कराने, त्रिवेदिनगर के नाले की सफाई सीतापुर रोड के दोनों तरफ होने वाले जलभराव की समस्या के निस्तारण की मांग की गई है।