शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया। दो दिनों में ही पठान ने 125 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। पहले दिन जहां फिल्म ने 55 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं दूसरे दिन इसने करीब 70 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, दो दिनों में 125 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली पठान एक मामले में अब भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ से बहुत पीछे है।
पठान को मिली सिर्फ इतनी रेटिंग:
पठान ने पहले दिन की कमाई के साथ भले ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन IMDb रेटिंग में यह मूवी अब भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ से काफी पीछे है। IMDb ने शाहरुख खान की पठान को महज 7.1 रेटिंग दी है। वहीं द कश्मीर फाइल्स को 8.7 रेटिंग मिली है। पठान को मिली रेटिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग इसे कितना पसंद कर रहे हैं।
IMDB की रेटिंग से शाहरुख के फैन भी शॉक्ड:
बता दें कि एक तरफ जहां फिल्म कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं, दूसरी तरफ IMDb यूजर्स द्वारा दी गई रेटिंग वाकई चौंकाने वाली है। यहां तक कि IMDb की इस रेटिंग से शाहरुख खान के फैंस भी शॉक्ड हैं। वैसे, सोचने वाली बात भी है कि एक तरफ जहां सिनेमाघरों के बाहर पठान का तूफान है, वहीं दूसरी ओर रेटिंग के मामले में यह फिल्म फिसड्डी साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से माली ने की 44 दिनों की मजदूरी दिलवाने की मांग, गणतंत्र दिवस पर मिला था विशेष आमंत्रण
2 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म:
बता दें कि पठान बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसने सिर्फ दो दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाई है। फिल्म ने पहले दिन 55 तो दूसरे दिन 70 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही यह ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है। इससे पहले वॉर (53.35 करोड़) और ठग्स ऑफ हिंदोस्तां (52.25 करोड़) का नाम शामिल था। पठान शाहरुख खान के करियर की भी हाइएस्ट ओपनर मूवी बन चुकी है।