पाकिस्तान की ओर से उड़े ड्रोन ने शनिवार देर रात को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब छह किलोमीटर दूर भारतीय क्षेत्र में मकवाल सेक्टर के फलाएं मंडाल के अलोरा गणेश चक्क गांव में हथियार गिराए।

मकवाल सेक्टर के गांव अलोरा गणेश चक्क में शनिवार देर रात को एक मोटर साइकिल सवार ने सड़क किनारे झाड़ियों में आसमान से हथियार का एक पैकेट गिरता हुआ देखा। उसने तुरन्त इसकी जानकारी सौहांजना पुलिस चौकी में जाकर दी। सूचना मिलते ही एसएसपी जम्मू चंदन कोहली, एसपी सिटी साउथ दीपक ढिगरा, एसएचओ सतवारी दीपक जसोरिया और चौकी प्रभारी पीएसआई सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। इसी बीच बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया।
पैकेट के ऊपर पीले रंग का लिफाफा चढ़ा हुआ था। उस पैकेट के अंदर एक एके असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 30 राउंड और एक टेलिस्कोप शामिल था। पैकेट बरामद होने के बाद पुलिस ने सेना के जवानों के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया जो आज यानि रविवार को भी जारी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine