उरी हमले का बदला लेने के लिए बड़ी साजिश रच रहा पाकिस्तान, निशाने पर थे एनएसए

जम्मू कश्मीर में बीते दिनों गिरफ्तार किये गए लश्कर-ए-मुस्तफा के चीफ हिदायतुल्लाह मलिक ने शनिवार को पूछताछ में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसको सुनकर मोदी सरकार के पैरों तले जमीन खिसक गई है। यह खुलासा आतंकी ने उस वीडियो के संबंध में पूछे गए सवाल के बाद किया, जो उसके मोबाइल में मिला है। यह वीडियो भारतीय सुरक्षा सलाहकार ( एनएसए ) अजित डोभाल की रेकी का है।

एनएसए अजित डोभाल की जान को था बड़ा खतरा

दरअसल, इस आतंकी ने बताया कि पाकिस्तान कई महीनों से एनएसए अजीत डोभाल पर हमला करने की साजिश रच रहा है। इसके लिए अजित डोभाल की रेकी भी की जा रही थी। आतंकी के इस खुलासे के बाद अजित डोभाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आतंकी हिदायतुल्लाह मलिक ने पूछताछ में बताया कि एनएसए अजीत डोभाल पर हमले के मकसद से उनके कार्यालय का रेकी वीडियो बनाया था। आतंकी के खुलासे के बाद एनएसए अजीत डोभाल के ऑफिस और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आतंकी ने बताया कि वह जम्मू में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। सुरक्षाबलों के मुताबिक हिदायतुल्लाह मलिक को पकड़ने का ऑपरेशन पिछले महीने जनवरी से शुरू किया गया था। हिदायतुल्लाह ने शहर के भटिंडी इलाके में घर किराये पर लिया था।

आतंकी हिदायतुल्लाह मलिक ने पूछताछ में बताया कि एनएसए अजीत डोभाल पर हमले के मकसद से उनके कार्यालय का रेकी वीडियो बनाया था। आतंकी के खुलासे के बाद एनएसए अजीत डोभाल के ऑफिस और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

2016 के उरी सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट हमले के बाद से अजीत डोभाल, पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी समूहों के निशाने पर हैं।

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने धारा-370 को लेकर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस-ओवैसी पर लगाए गंभीर आरोप

आपको बता दें कि इस आतंकी को बीते 6 फरवरी को आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा के स्वयंभू कमांडर हिदायतुल्लाह मालिक गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। जम्मू कश्मीर के गंगयाल शहर से हिदायतुल्लाह मालिक को उस समय गिरफ्तार किया, जब वो उत्तर प्रदेश नंबर की सैंट्रो कार से शहर में घूम रहा था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...