उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जनता से सम्पर्क तेज कर दिया है। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने करेली स्थित मजीदिया इस्लामिया इण्टर कालेज परिसर में जनसभा को सम्बोधित किया। वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को एआईएमआईएम से टिकट मिलेगा और वह चुनाव लड़ेंगी।

ओवैसी ने योगी सरकार पर लगाए आरोप
यहां ओवैसी ने अटाला स्थित मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। पिछड़े वर्ग के साथ धोखा किया गया है। ओवैसी ने कहा कि किसी के खिलाफ अगर जुल्म होता है तो ओवैसी पहले बोलेगा।
ओवैसी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार नहीं बने, इसके लिए सभी को एकजुट होना होगा। बोले कि मुसलमानों को अपना वोट सही जगह पर देना होगा। उन्होंने कहा कि आज 27 फीसद मुसलमान जेल में हैं। मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि अब नहीं जागोगे तो कब जागोगे। ओवैसी ने कहा कि गैस सिलेंडर के साथ पेट्रोल डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं। इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता अफसर महमूद के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके पहले एआईएमआईएम के नेताओं का दावा है कि अतीक अहमद के पार्टी में शामिल होने की वजह से प्रयागराज के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। कार्यकर्ताओं ओवैसी के आगमन को लेकर शहर के कई इलाकों की सड़कों पर बैनर और पोस्टर भी लगा दिया है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे: आरजीएस कॉलेज ऑफ़ फॉर्मेसी के छात्रों ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
आरिफ इक़बाल ने यह भी दावा कि एआईएमआईएम पार्टी सिर्फ प्रयागराज नहीं बल्कि कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, श्रावस्ती के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एआईएमआईएम को मजबूती व बढ़त मिलेगी। अतीक अहमद प्रदेश स्तर के नेता हैं, इसलिये पार्टी के साथ उनके जुड़ने से पूरे प्रदेश में एआईएमआईएम को सीटें मिल सकती हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					