ममता के आरोपों पर भड़क उठे ओवैसी, बीजेपी का नाम लेकर किया तगड़ा पलटवार

बंगाल विधानसभा चुनाव का लगभग आधा रास्ता तय हो चुका है। इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच में जारी आरोप-प्रत्यारोप का ग्राफ भी बहुत तेजी से ऊपर बढ़ा है। इसी क्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी असदुद्दीन ओवैसी पर लगातार बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाती रही है। हालांकि अब उनके इस आरोप पर ओवैसी का गुस्सा फूट पड़ा है। दरअसल, एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए ओवैसी ने ममता के आरोपों पर तगड़ा पलटवार किया है।

ओवैसी ने तृणमूल कांग्रेस पर बोला हमला

एक न्यूज चैलन के अनुसार, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बंगाल के मुस्लिम विकास चाहते हैं न कि तुष्टिकरण। पीएम मोदी और ममता एक ही हैं। हम 7 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और बंगाल में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि ममता ने बंगाल में दलितों को धोखा दिया है। टीएमसी को लगता है कि मुस्लिम उनका वोट बैंक है। मैं एक सांसद के रूप में नंदीग्राम आंदोलन का हिस्सा था और उन्होंने मुझे कई बार धन्यवाद दिया लेकिन अब वह मुझे बीजेपी की बी टीम कह रही हैं। उन्हें गुजरात दंगों में चुप रहने के लिए कैबिनेट बर्थ के लिए सम्मानित किया गया था। अब वह मंत्र जप रही हैं और आरोप लगा रही हैं। सब वोट के लिए नाटक है।

इसके अलावा ओवैसी ने बंगाल के बाद यूपी चुनाव लड़ने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं यूपी को लेकर भी आश्वस्त हूं और चुनाव के लिए बड़ी योजनाएं हैं। यूपी चुनाव में हमारी बड़ी हिस्सेदारी होगी।’ बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी की ललकार से थर्रा उठा ममता का सियासी किला, तृणमूल पर बोला हमला

आपको बता दें कि आठ चरणों में होने वाले बंगाल चुनाव के तीन चरणों में मतदान हो चुका है और चौथे चरण की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। चौथे चरण में ओवैसी की पार्टी AIMIM मुस्लिम बाहुल्य सात सीटों से चुनाव लड़ रही है। इसी वजह से ममता ने ओवैसी पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाया है। चौथे चरण में 10 अप्रैल को 44 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा।