उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर सूबे की सत्तारूढ़ योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस दौरान उन्होंने तालिबान का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी की हिम्मत को भी ललकारा है। दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मंच से झूठ बोलते हैं, झूठ बोलना उनकी आदत में शुमार है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर पीएम मोदी में हिम्मत होती तो वह तालिबान को आतंकी संगठन घोषित कर चुके होते।

ओवैसी ने कहा- आडवाणी ने पाकिस्तान में की थी जिन्ना की तारीफ
पटना में ओवैसी ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी के स्कूलों में छात्रों का ड्रॉप आउट रेट 60 प्रतिशत है। मुस्लिमों को सरकारी योजनाओं के तहत घर नहीं मिल रहा है। सीएम योगी झूठ बोलकर अपनी गिरती साख को बचा नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम गाय, भैंस और लड़कियों की तुलना कैसे कर सकते हैं? क्या यही महिलाओं का सम्मान है?
ओवैसी ने आगे कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी ने भी पाकिस्तान में जिन्ना की तारीफ की थी। हम जिन्ना की टू नेशन थ्योरी को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि हम 2013 से कहते आ रहे हैं कि सीएए धर्म से परे होना चाहिए। मैंने कहा था कि तालिबान लौटेगा। मेरा तालिबान से कोई लेना-देना नहीं है। तालिबान को अबतक यूएपीए के तहत आतंकी घोषित क्यों नहीं किया गया। तालिबान के लौटने से पाकिस्तान और चीन को मजबूती मिलेगी और मुझे लगता है कि भविष्य में यह भारत के लिए खतरा होगा।
इसके अलावा यूपी चुनाव को लेकर ओवैसी ने कहा कि हम सपा और बसपा के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं। यूपी में हम 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद यूपी में AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। मुख्तार अंसारी को लेकर हमने अभी फैसला नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: गो तस्करों पर चला योगी सरकार का चाबुक, 150 से ज्यादा स्लाटर हाउस पर कसा शिकंजा
ओवैसी के बयान पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि ओवैसी के पास अपना सांप्रदायिक एजेंडा है। वह दूसरे जिन्ना बनना चाहते हैं। उनके पास केवल दुनिया का तालिबानीकरण और इस्लामीकरण का एजेंडा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine