ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वह पूर्वांचल दौरे पर हैं। इस दौरान ओवैसी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर ही सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है।
ओवैसी ने कहा- मैं दोस्ती निभाने आया हूं
दरअसल, मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बाबतपुर पर ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि उनकी क्या बात करते हैं। वह तो हमसे काफी डरे हैं। उत्तर प्रदेश में जब उनकी सरकार थी तो मुझे उत्तर प्रदेश में आने से रोका गया। इसमें भी 12 बार तो पूर्वांचल आने से रोका गया। अब हमको मौका मिला तो आ रहे हैं। अब ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया है, मैं दोस्ती निभाने आया हूं। हम दोनों यूपी में टक्कर देंगे।
उन्होंने यह हमला जनभागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर के पैतृक गांव जाने से पहले किया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हम पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद प्रदेश में जनसहभागीदारी मोर्चा के साथ मिलकर मैदान में उतरेंगे। इसके लिए हम पूर्वांचल में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं। हम एक-एक कर हर जनपद में जाकर अपनी पार्टी के अहम कार्यकर्ताओं व आम लोगों से मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को दिया बड़ा झटका, पूरी कर दी किसानों की मांग
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन की घोषणा कर चुके AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज वाराणसी के साथ जौनपुर तथा आजमगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ लोगों से भेंट भी करेंगे। वैसे ओवैसी इस दौरे को उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। ओमप्रकाश राजभर पहले ही पंचायत चुनाव को मजबूती से लड़ने की बात कह चुके हैं। आज दोनों नेताओं का वाराणसी, जौनपुर, मऊ व आजमगढ़ जाने का कार्यक्रम है।