श्रावण के तीसरे सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने किया शिवलिंग का जलाभिषेक

श्रावण के तीसरे सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने किया शिवलिंग का जलाभिषेक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रावण माह के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर देवाधिदेव भगवान शिव का विधिवत जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की भक्ति और साधना का विशेष समय होता है।

उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से धार्मिक आयोजनों में सहभागिता करते हुए सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की। मुख्यमंत्री का यह आध्यात्मिक आयोजन प्रदेश में धार्मिक आस्था के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पूजा कार्यक्रम में कई श्रद्धालु और अधिकारी भी उपस्थित रहे।