- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्तिगत श्रेणी में 10 व तीन-तीन युवक/महिला मंगल दल को किया सम्मानित
- खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत 21 करोड़ रुपये से निर्मित पांच (लखनऊ में दो, हरदोई, कन्नौज व सहारनपुर) मल्टीपर्पज हॉल का किया लोकार्पण
लखनऊ। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को सुल्तानपुर, कासगंज व फतेहपुर में ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया। यह स्टेडियम 26 करोड़ से तैयार होंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत 21 करोड़ रुपये से बने पांच मल्टीपर्पज हॉल का भी लोकार्पण किया। योजना के तहत लखनऊ में दो, हरदोई, कन्नौज व सहारनपुर में एक-एक हॉल का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य स्तर पर विवेकानंद युवा पुरस्कार भी प्रदान किए। यह पुरस्कार व्यक्तिगत श्रेणी के साथ ही युवक व महिला मंगल दल को भी दिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इन्हें मिला पुरस्कार
विवेकानंद यूथ अवार्ड- व्यक्तिगत श्रेणी (50 हजार का चेक, प्रशस्ति पत्र व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा)
1- अभिनीत कुमार मौर्य- हरदोई
2- महिका खन्ना- शाहजहांपुर
3 प्रणव द्विवेदी- गोरखपुर
4- शिखा सहलोत – गाजियाबाद
5- अभिषेक पांडेय- मऊ
6- सचिन गौरी वर्मा- गोरखपुर
7- संजना सिंह- बरेली
8 – मार्तंड राम त्रिपाठी-गोरखपुर
9- साक्षी झा- गाजियाबाद
10- दिव्यांश टंडन-मेरठ
युवक मंगल दल
1- संतकबीर नगर- विकास खंड व ग्राम पंचायत सेमरियावां – रिजवान मुनीर
2- बिजनौर- विकास खंड नूरपुर व ग्राम पंचायत शहदपुरगुलाल- घनश्याम सिंह
3- शाहजहांपुर- विकास खंड भावलखेड़ा व ग्राम पंचायत चौधेरा- इंद्रजीत लोधी-आशीष
महिला मंगल दल
1- बिजनौर- नहटौर विकास खंड- बसेड़ाखुर्द ग्राम पंचायत- दामिनी
2- फिरोजाबाद- अरांव विकास खंड- अकबरपुर सराय ग्राम पंचायत- शिवानी चंदेल- अंजली चंदेल
3- संतकबीर नगर- सांथा विकास खंड- पसाई ग्राम पंचायत- सुमन कुमारी-राधिका।
प्रथम पुरस्कार- एक-एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार- 50-50 हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार- 25-25 हजार रुपये व प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र, ट्रॉफी व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine