सोनी टीवी पर आने वाला दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ उन रियलिटी शोज में से एक है, फैंस जिसका इन्तजार हर वीकएंड पर करते है। इस शो को देखने के लिए फैंस हमेशा ही उतावले रहते है। इसके पीछे की वजह है कपिल शर्मा और उनकी टीम की जबरदस्त कॉमेडी, जो दर्शकों को काफी पसंद है। बीते कई सालों में इस टीवी शो के जरिए कपिल शर्मा छोटे पर्दे पर राज कर रहे हैं। कई बार बंद होने के बाद भी ‘द कपिल शर्मा शो’ का चार्म कम नहीं हुआ है। इसी बीच ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है, जिसको सुनकर कपिल शर्मा के फैंस को जबरदस्त झटका लगने वाला है।

दरअसल मिल रही खबरों के मुताबिक ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही दर्शकों से अलविदा लेने वाला है, मेकर्स ने इस शो को बंद करने की प्लानिंग कर रहे है। कुछ समय बाद मेकर्स ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के साथ वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली में किसानों ने की कूच, 26 जनवरी को पहुंचेंगे 1 लाख ट्रैक्टर
नए सीजन में ‘द कपिल शर्मा शो’ एकदम नए अंदाज में नजर आएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की कास्ट में भारी हेरबदल देखने को मिल सकता है। इस खबर से साफ हो चुका है कि कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ एक छोटे से ब्रेक के बाद दोबारा टीवी पर वापसी करेगा। इस दौरान फैंस कपिल शर्मा की कॉमेडी को बहुत मिस करेंगे।
कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की लड़ाई की उड़ी अफवाह
कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की वजह से ‘द कपिल शर्मा शो’ बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच अनबन हो गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कीकू शारदा ने शो के दौरान गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते पर कमेंट कर दिया था। इस कमेंट की वजह से कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा से नाराज हो गए। हालांकि बाद में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने इस खबर को गलत बता दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine