लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट करके कहा है कि कोविड के मामले कम हुए हैं। प्रत्येक दिन 50 से 100 मामले प्रतिदिन आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से ऐसे जनपदों पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा है कि जहां मरीजों की संख्या अधिक आ रही है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये बचाव और उपचार के कार्य को और अधिक सक्रीयता से करने के निर्देश भी दिये हैं।
डेढ़ लाख लोगों की रोज हो रही कोरोना जांच
विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की संक्रमण दर लगातार घट रही है। बीते करीब डेढ़ महीने में इसमें 2.3 फीसद की गिरावट आई है। बीते डेढ़ महीने पहले यह 4.7 फीसद थी और बीते रविवार को यह घटकर 2.4 प्रतिशत हो गई है।

प्रदेश में अब हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो रही है, लेकिन संक्रमित लोग कम मिल रहे हैं। अब तक यूपी में 1.07 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 3,930 नए रोगी मिले। वहीं इससे कहीं ज्यादा 5,226 रोगी स्वस्थ हुए। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 4.14 लाख है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine