अब कोई हीरो बॉबी देओल के सामने नहीं आएगा… सनी देओल ने ऐसा क्यों कह दिया?

‘एनिमल’ के बाद से ही बॉबी देओल को लेकर तगड़ा माहौल सेट है. अब उन्होंने ‘कंगूवा’ से साउथ डेब्यू भी कर लिया है. यह फिल्म उन्हें ‘एनिमल’ से पहले ही मिल गई थी. हालांकि, साल 2023 देओल फैमिली के लिए जबरदस्त रहा है. जहां सनी देओल और बॉबी देओल ने खूब धमाल मचाया, तो पिता धर्मेंद्र भी पीछे नहीं रहे. इसी बीच अब सनी देओल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में सनी देओल कहते दिखे: अब कोई हीरो बॉबी देओल के सामने नहीं आएगा. दरअसल सनी देओल अपने बेटे की फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे. उस दौरान जब सनी देओल से भाई के ‘एनिमल’ वाले रोल को लेकर सवाल किया गया, तो वो हंसते हुए बोले अब कोई हीरो सामने नहीं आ पाएगा.

अब बॉबी के सामने नहीं आएगा कोई हीरो?

दरअसल इस इंटरव्यू में सनी देओल के बेटे से सवाल किया गया कि एनिमल का टीजर देखा आपने? इस दौरान चाचा के लुक पर वो बोले- डेडली. हालांकि, यह सुनने के बाद सनी देओल खुद को नहीं रोक पाए. सनी देओल ने कहा कि, इसके बाद कोई भी हीरो विलेन के सामने नहीं आ पाएगा. यह बोलने के बाद वो हंसते दिखाई दिए. दरअसल दोनों भाई एक दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं.

साल 2023 में दोनों ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था. इसके बाद वो कई शोज में साथ नजर आए थे. जहां भाई की सफलता देखकर इमोशनल भी हो गए थे. उस वक्त सनी देओल ने बताया था कि इस पल का वो लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो पाया था.

यह भी पढ़ें: बाब सिद्दीकी हत्याकांड: गिरफ्तार शिवा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर उड़े पुलिस के होश

सनी देओल के प्रोजेक्ट्स

इस वक्त सनी देओल भी अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रहे हैं. अगले साल उनकी Jaat और ‘लाहौर 1947’ आएगी. पर पहले साउथ फिल्म आएगी, जिसकी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से टक्कर होगी. वहीं बॉबी देओल के खाते में भी कई बड़ी फिल्में हैं. इस वक्त बॉबी देओल के पास भाई सनी देओल से ज्यादा प्रोजेक्ट्स होंगे. लेकिन फीस की बात की जाए, तो वो सनी देओल के आसपास भी नहीं टिकते. हालांकि, देखना होगा Jaat बनकर वो फैन्स को कितना इम्प्रेस कर पाते हैं?

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...