अब वीडियो बनाना हुआ बच्चों का खेल, Google के नए AI फीचर से Reels-Shorts मिनटों में तैयार

नई दिल्ली: Google ने अपने AI वीडियो जनरेशन मॉडल Veo 3.1 को एक बड़ा अपडेट दिया है, जिससे वीडियो बनाना पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और प्रोफेशनल हो गया है। कंपनी का दावा है कि नया वर्जन बेहतर क्वालिटी, गहरे प्रॉम्प्ट समझने की क्षमता और अधिक स्थिर कैरेक्टर के साथ काम करता है। सबसे खास बात यह है कि Veo 3.1 अब सीधे Shorts और Reels के लिए वर्टिकल वीडियो जनरेट कर सकता है, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स का समय और मेहनत दोनों बचेंगे।

Ingredients to Video फीचर हुआ और ज्यादा स्मार्ट
Veo 3.1 में Ingredients to Video फीचर पहले से ज्यादा ताकतवर बना दिया गया है। अब यूजर्स लंबा प्रॉम्प्ट लिखने की जरूरत नहीं, केवल एक रेफरेंस इमेज और छोटा टेक्स्ट देकर ही कहानी-भरा और आकर्षक वीडियो तैयार किया जा सकता है। नए अपडेट के साथ वीडियो में सिनेमैटिक टच, बेहतर फ्लो और नेचुरल ट्रांजिशन देखने को मिलते हैं। मॉडल अब सीन के बीच कैरेक्टर और ऑब्जेक्ट्स को अधिक सटीक और लगातार दिखाता है।

कैरेक्टर और सीन में बनी रहेगी एकरूपता
Veo 3.1 की सबसे बड़ी खासियत इसकी कैरेक्टर कंसिस्टेंसी है। अब वीडियो के दौरान कैरेक्टर का चेहरा, बॉडी लैंग्वेज और लुक बिना बदले एक जैसा रहता है। बैकग्राउंड, टेक्सचर और प्रॉप्स भी अलग सीन में दोबारा उसी रूप में नजर आते हैं। इससे छोटे क्लिप्स को जोड़कर लंबी और लगातार चलने वाली कहानी बनाना आसान हो जाता है।

Shorts और Reels के लिए मिला नेटिव वर्टिकल सपोर्ट
इस अपडेट में 9:16 आस्पेक्ट रेशियो का सीधा सपोर्ट जोड़ा गया है। वीडियो अब सीधे वर्टिकल फॉर्मेट में जनरेट होंगे, जिन्हें बिना क्रॉप किए YouTube Shorts, Instagram Reels और TikTok पर अपलोड किया जा सकता है। यह फीचर खासतौर पर मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है।

वीडियो क्वालिटी में सुधार और उपलब्धता
Veo 3.1 में वीडियो क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है। अब 1080p वीडियो पहले से ज्यादा शार्प और क्लियर दिखते हैं। 4K अपस्केलिंग का विकल्प भी जोड़ा गया है, हालांकि यह सुविधा हर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है। नया Ingredients to Video फीचर YouTube Shorts, YouTube Create ऐप और Gemini ऐप में उपलब्ध है। बिजनेस यूजर्स और डेवलपर्स इसे Flow ऐप, Gemini API, Vertex AI और Google Vids के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...