सर्बियाई टेनिस स्टार और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।
जोकोविच ने रॉड लेवर एरिना में खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को 6-3, 6-7, 7-6 (2), 6-3 से शिकस्त दी।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने अच्छी शुरुआत की और पहले सेट में 4-1 की बढ़त ले ली, लेकिन टियाफो ने वापसी की और स्कोर को 4-3 कर दिया। हालांकि, इसके बाद जोकोविच ने टियाफो को कोई मौका नहीं दिया और पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी : श्रेयस अय्यर बने मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान
दूसरा सेट थोड़ा करीबी रहा, एक समय जोकोविच और टियाफो दोनों 5-5 से बराबरी पर थे,लेकिन टियाफो ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा सेट 7-6 से अपने नाम कर लिया। टियाफो ने तीसरे सेट में भी जोकोविच को कड़ी टक्कर दी, जो टाई-ब्रेकर के लिए भी गया, लेकिन जोकोविच अंत में इसे जीतने में सफल रहे। चौथे सेट में जोकोविच ने टियाफो को कोई मौका नहीं दिया और सेट 6-3 से अपने नाम करने के साथ ही मैच भी अपने नाम कर लिया।