नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर से राष्ट्रीय राजधानी अब लगभग उबर रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है जबकि इस दौरान 67 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में रोजाना गिरावट देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से अभी तक हुई मौतों की बात करें तो, यह आंकड़ा 25,058 है। इससे पहले, 18 जुलाई, 24 जुलाई और 2 अगस्त को भी कोरोना से किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई थी।
कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 513 हो गई है, जो कि इस पूरे साल में सबसे कम है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine