लखनऊ। युवाओं के लिये अच्छी खबर है। अब उनको रेलवे में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली के उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के पद पर इंगेजमेंट के लिए भर्ती निकाली है। अलग-अलग पदों पर नौकरी के लिए जो भी आवोदन करना चाहते हैं वह योग्यता के अनुसार 5-6 नवंबर को इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो जाएं। जानकारी के मुताबिक इंटरव्यू सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर 11 बजे तक होंगे। अगर आप भी आवेदन के लिए इच्छुक हैं तो इन बातों को अवश्य ध्यान से पढ़ लें।
यह भी पढ़ें: ट्विटर ने दिखाया भारत का गलत नक्शा, संयुक्त संसदीय समिति ने मांगा लिखित जवाब

यह भी पढ़ें: हरियाणा में बेटी की हत्या के आरोपियों को दी जाए फांसी, पंचायत ने की मांग
नौकरी का अवसर
जो उम्मीदवार यह इंटरव्यू देना चाहते हैं, उन्हें एप्लिकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भर कर उसपर साइन करने होंगे। उसके बाद सभी जरूरी सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स के साथ उत्तर रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, नई दिल्ली में 5 और 6 नवंबर को सुबह 8.30 बजे रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद जो उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य पाए जाएंगे उन्हें ही इंटरव्यू के लिये भेजा जाएगा।
भर्तियों का नाम और संख्या उत्तर रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट के पद पर कुल 25 भर्तियां निकाली हैं। इंटरव्यू यहां होगा- ऑडिटोरियम, पहली मंजिल, अकादमिक ब्लॉक, उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल, नई दिल्ली
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine