प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 अक्टूबर को कुशीनगर आगमन के दृष्टिगत जिला प्रशासन नौ अदद हेलीपैड बनवा रहा है। पांच हेलीपैड सभास्थल पर और महापरिनिर्वाण मंदिर के नजदीक मैत्रेय की भूमि पर तीन व पर्यटन विभाग की पार्किंग पर एक हैलीपैड बनाया जा रहा है। यानी तीन स्थानों पर पीएम की एयर फ्लीट लैंड व टेक आफ करेगी। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया।
लोनिवि अभियंता राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीएम के तीन हेलीकाप्टर का हेलीपैड 150×120 मीटर का होगा। इसके अलावे सीएम व राज्यपाल के हेलीपैड की माप 26 × 26 मीटर होगी। पीएम कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन करने आयेंगे। एयरपोर्ट से वह हेलीकाप्टर से महापरिनिर्वाण मंदिर स्थित बुद्ध की प्राचीन प्रतिमा के दर्शन को जायेंगे। दर्शन बाद बरवा फार्म में हेलीकाप्टर से जनसभा करने रवाना हो जायेंगे। पीएम की सभा के लिए 200 मीटर चौड़ा और 470 मीटर लंबा पांडाल बनाया जाएगा।
एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी ने कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी के एई शरद चंद मिश्र, राजेश त्रिपाठी, आरएन राव व आशीष खरवार को साथ लेकर निरीक्षण किया।