टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में रहती हैं। ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’, ‘जमाई राजा’, ‘इश्क़ में मरजावां’ जैसे सीरियल्स से धमाल मचाने वाली निया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।

निया की मां का आज जन्मदिन है और इस मौके पर उन्होंने बड़े अलग अंदाज में हुई केक कटिंग सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है। निया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को कुछ देर पहले ही अपने फैन्स के लिए पोस्ट किया है।

इस वीडियो में निया अपनी मां के साथ नज़र आ रही हैं। निया की मां हथौड़े से केक को पीटती हुई दिखाई दे रही हैं और फिर वो मज़े में उसे काटती हुई दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है। निया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक मॉम’।
यह भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे वाराणसी, मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत
बता दें कि निया के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं वहीं कुछ यूजर ने उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले निया अपने बर्थडे पर अश्लील शेप के केक को कट करने के बाद सुर्ख़ियों में आईं थीं। इस वीडियो में भी केक का आकर अलग है और इसे कट करने का अंदाज़ भी जुदा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine