कोरोना संक्रमण से हर रोज कई लोगों की मौत हो रही है। वहीं कई लोग इस वायरस को मात देकर ठीक भी हो रहे हैं। इस बीच एस ऐसा ही मामला गाजियाबाद से सामने आया है जहां मात्र 8 दिनों के बच्चे ने कोरोना को मात दी है। जिले के यशोदा अस्पताल में भर्ती नवजात को इलाज के 15 बाद छुट्टी दे दी गई है। जिसके बाद बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है।
खबरों के अनुसार, प्रसव से पहले बच्चे की मां कोरोना नेगिटिव थी। प्रसव के बाद अस्पताल से घर जाने के बाद मां कोरोना संक्रमित हो गई। इसी दौरान नवजात बच्चा भी कोरोना से संक्रमित हो गया। जिसके बाद बच्चे को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने इस इस बच्चे का इलाज करना शुरू किया। करीब 15 दिनों तक चले इलाज के बाद उसकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है।
यह भी पढ़ें: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, संक्रमण से होगा बचाव
बच्चे के जंग जीतने पर परिवार में खुशी
इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि 15 दिनों के सफल इलाज के बाद हमने बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया है। बच्चे ने कोरोना को हराकर जंग जीत ली जिसके बाद परिवार के साथ साथ पूरा अस्पताल खुशी मना रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 626 मामले सामने आए हैं। वहीं, 332 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। राजधानी लखनऊ में कोरोना के 3,958 संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 37 मरीजों की मौत हो गई।