यरुशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ओमान की खाड़ी में पिछले हफ्ते इजराइल के स्वामित्व वाले मालवाहक जहाज पर हमला करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद इस टीम का हिस्सा बने भारतीय क्रिकेटर, जल्द होगी मैदान में वापसी
नेतन्याहू ने ईरान पर लगाया इजारइल के जहाज पर हमला करने का आरोप: उन्होंने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह निसंदेह ईरान ने किया है। ईरान इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन है और यह स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि वह इसे रोकने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
नेतन्याहू ने ईरान पर लगाया इजारइल के जहाज पर हमला करने का आरोप: दरअसल शुक्रवार को इजराइल की एमवी हीलोयोस रे जहाज पर हमला किया गया था। यह जहाज सिंगापुर जा रहा था। हालांकि इस जहाज के चालक दल के सदस्य सुरक्षित रहे पर जहाज पर पोर्ट की ओर दो छेद और स्टारबोर्ड पर भी दो छेद हो गए।
नेतन्याहू ने ईरान पर लगाया इजारइल के जहाज पर हमला करने का आरोप: इसके बाद मरम्मत के लिए उसे दुबई को पोर्ट पर ले जाया गया। हालांकि यह अभी तक अस्पष्ट है कि जहाज पर ब्लास्ट का क्या कारण है? इजराइल के रक्षा मंत्री और सेना के अध्यक्ष दोनों ने संकेत दिया है कि इस हमले के लिए ईरान जिम्मेवार है।