स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है। यह उनका ओलिंपिक गेम्स-2020 के बाद दूसरा बड़ा मेडल है। उन्होंने 89.94 मीटर भाला फेंका कर एक बार फिर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।

स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर का थ्रो करते हुए 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। नीरज अपने पहले प्रयास के बाद उससे बेहतर करने में असफल रहे और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। भारतीय स्टार ने अपने पांच थ्रो अटैप्ट्स में 89.94 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 और 86.84 मीटर की दूरी तय की। 90.31 मीटर के साथ एंडरसन पीटर्स चैंपियन बने और अपने पांचवें प्रयास में जूलियन वेबर ने 89.08 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता।
हैदराबाद में आयोजित होगी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, इस अहम रणनीति पर होगी चर्चा
डायमंड लीग मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज
24 वर्षीय नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। नीरज ओलिंपिक गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वें 7 डायमंड लीग खेल चुके हैं, जिनमें तीन 2017 में और चार 2018 में खेली थीं, लेकिन किसी में मेडल नहीं जीत पाए और 2 बार चौथे स्थान पर रहे थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine