लखनऊ। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल लखनऊ , की एक विशिष्ठ प्रशिक्षित टीम ने दिनांक 20/09/21 को श्री मनोज कुमार शर्मा कमाण्डेंट के दिशा निर्देशन में NCC के संयुक्त वार्षिक प्रक्षिक्षण शिविर -213 का आयोजन बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर वि ० वि ० विद्या विहार , रायबरेली रोड , लखनऊ में NCC कैंडीटो को एनडीआरएफ की विशिष्ट प्रक्षिक्षण टीम के द्वारा क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित कर NCC कैंडीटो को प्रशिक्षण दिया सर्वप्रथम निरीक्षक बिनय कुमार आपदा के निहितार्थ एवं एनडीआरएफ की कार्यशैली पर व्याख्यान दिया।

उनकी टीम द्वारा भूकम्प में लगने वाली चोटो को स्थिर करना , एवं ध्वस्त ढांचे में फंसे व्यक्तियों को विभिन्न तरीको से बाहर निकालने व स्थानीय संसाधनों की मद्द से बचाने का तरीका सिखाया जिसमें कम्बल , रस्सी एवं बोरी से स्ट्रेक्चर बनाना शामिल हैं बिनय कुमार ने भूकम्प के दौरान घायलों की अस्पताल पूर्व की जाने वाली चिकित्सा के बारे में बताया जिसमें मुख्य रूप से सिर में चोट लगनें , आँख में चोट लगनें , हाथ एवं पैर में फैक्चर हो जाने एवं उन चोटों को स्थिर करने का तरीका बतायां इसके अलावा दिल के दौरे का प्राथमिक उपचार भी बताया गया इस अवसर पर एनडीआरएफ की तरफ से निरीक्षक बिनय कुमार एव 07 जवान शामिल रहे तथा NCC की तरफ से कमांडिंग ऑफिसर गौतम गुहा एव 365 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया एवं COVID – 19 के नियमों को ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine