लखनऊ। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर लखनऊ में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिस का संचालन 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग तथा छात्रा परिषद ने संयुक्त रूप से प्राचार्या डॉ सृष्टि श्रीवास्तव तथा एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी के दिशा निर्देशन में कियाI
इस अवसर पर कैडेट शीतल सिंह,पल्लवी मिश्रा, कीर्ति मिश्रा, दिव्यांशी मिश्रा, स्वाति त्रिपाठी, नंदिनी सिंह, श्रेया द्विवेदी, कुमारी शशि त्रिवेदी, निष्ठा चोपड़ा, चैतन्या राठौर आदि ने देश भक्ति के मनमोहक नृत्य गीत एवं कविता प्रस्तुत कीI
प्राचार्य डॉ सृष्टि श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए हम सभी का दायित्व है समाज में हम जिस भी स्थान पर हैं वहां के कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी के साथ करें यही वास्तव में देशभक्ति होगीI
इस अवसर पर उर्वशी मौर्य , प्रीति, तुबा ,स्वाति अधिकारी, गौरी शुक्ला, अंकिता राय आदि ने मिलकर महाविद्यालय प्रांगण को खूबसूरत रंगोली तथा तिरंगे से सजायाI इसके साथ ही आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव को समर्पित बड़ी संख्या में कैडेट्स ने पोस्टर तथा स्लोगन भी बनाएI