गुलाम नबी आजाद द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर देशभर में इसको लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसी बहाने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी की प्रस्तावित ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो गई है।
उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए कहा कि इस पार्टी में एक सप्ताह में तीन विकेट गिर गए। पहले आनंद शर्मा जी ने कांग्रेस के भीतर पद छोड़े। अब गुलाम नबी आजाद जी ने पार्टी छोड़ दी। परसों उनके प्रवक्ता ने पार्टी छोड़ी। मैंने पहले ही कहा था कि उन्हें (राहुल जी) को कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए। हकीकत यह है कि कांग्रेस में भगदड़ का आलम है। गुलाम नबी जी ने अपने इस फैसले से इस हवा को और तेज कर दिया है।
गूगल द्वारा प्ले स्टोर से लोन एप हटाने का स्वागत
गूगल ने गलत तरीके से चल रहे ऑनलाइन लोन एप को प्ले स्टोर से हटा दिया है। गूगल के इस फैसले का स्वागत करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने लोन से संबंधित सभी अनाधिकृत एप्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। अब गूगल ने ऐसे सभी एप्स को अपने प्लेस्टोर से हटाने का जो निर्णय लिया है, उसका मैं स्वागत करता हूं। साथ ही गूगल के सभी अधिकारियों से यह निवेदन भी करता हूं कि भविष्य में इस बात का ध्यान रखे और एहतियात बरतें कि इस तरह के अनाधिकृत एप किसी भी रूप में प्रयोग में ना लाए जा सके। यह पहली बार था, इसलिए हमने कहा है। दूसरी बार, कार्रवाई होगी।