कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार किये जा रहे हमलों पर अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी टूटी है। मंगलवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हो रही वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रहे उन सभी हमलों पर पलटवार किया, जो विपक्ष कर रही थी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन कब आएगी, इसका वक्त हम तय नहीं कर सकते हैं बल्कि ये वैज्ञानिकों के हाथ में है। इस वर्चुअल बैठक में आठ राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।
कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने दिया ये बयान
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस मसले पर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन किसी को राजनीति करने से नहीं रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने पर फ्रंटलाइन वर्कर्स सभी की प्राथमिकताएं होनी चाहिए, केंद्र-राज्यों को एक साथ काम करना होगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि वैक्सीन उपलब्ध कराने का काम पारदर्शी तरीके से होगा।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी द्वारा किये फ्री कोरोना वैक्सीन देने के वादे के बाद से विपक्ष कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार पीएम मोदी पर निशाना बनाए हुए है। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किये हुए हैं।
यह भी पढ़ें: J-K: हजारों करोड़ के घोटाले में पूर्व CM भी शामिल, कई अवैध संपत्तियों का हुआ खुलासा
बीते दिन भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र से सवाल पूछे थे और लिखा था कि सभी कोरोना वैक्सीन में से भारत सरकार कौन से वैक्सीन की चुनाव करेगी और क्यों?, किसे कोरोना वैक्सीन पहले दी जाएगी और वैक्सीन वितरण को लेकर क्या रणनीति है?। कोरोना वैक्सीन मुफ्त दिलाने के लिए पीएम केयर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा? सभी भारतीयों को कोरोना वैक्सीन कब तक लगाई जाएगी?