पश्चिम बंगाल के चुनावी समर में सबसे दिलचस्प हो चुकी नंदीग्राम सीट की जंग तेज होती जा रही है। यह ऐसी सीट है कि बंगाल चुनाव का नतीजा चाहे जिस दल के पक्ष में आए, लेकिन इस सीट के नतीजे का अलग ही महत्व होगा। राजनीतिक दिग्गजों से लेकर आम लोगों तक की नजर इस सीट के नतीजे पर टिकी रहेगी। इसकी वजह है सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी, जो इस सीट से एक-दूसरे के सामने ताल ठोकते नजर आ रहे हैं।
नंदीग्राम पर ताल थोक रहे दो सियासी महारथी
दरअसल, बंगाल चुनाव में नंदीग्राम सीट से तृणमूल कांग्रेस की ओर से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं जबकि बीजेपी ने उन्हीं की कैबिनेट में मंत्री रह चुके कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी को उनके खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। 10 मार्च को ममता बनर्जी और 12 मार्च को शुभेंदु अधिकारी अपना-अपना नामांकन भरेंगे। इसके लिए दोनों ही पार्टियां अलग-अलग हेलीपैड बना रहे हैं।
तृणमूल सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी नौ मार्च को नंदीग्राम पहुंच रही हैं। उनके लिए नंदीग्राम में किराये का घर लिया गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने एक महीने तक नंदीग्राम को ही अपना ठिकाना बनाने का फैसला लिया है। अब तक तृणमूल ने ऐसे दो घर चुने हैं, जहां ममता बनर्जी रुक सकती हैं। इनमें से एक घर पूर्व सैनिक का है, जबकि दूसरा घर एक स्थानीय टीचर का है। ममता बनर्जी 10 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी और 11 मार्च से इस सीट पर प्रचार की शुरुआत करेंगी।
ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाकर इस चुनावी लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है, इसलिए नंदीग्राम सीट पर चुनाव को लेकर सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। शुभेंदु 12 मार्च को हल्दिया में नंदीग्राम विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी में शामिल हुए फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने नंदीग्राम जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी के तीन सदस्यों ने उठाई नई जिम्मेदारी, राज्यसभा में मजबूत हुई मोदी सरकार
ऐसे में दिग्गजों के हेलिकॉप्टरों के लिए हेलीपैड भी तैयार हो रहे हैं। राजनीति की पिच अलग-अलग होने के साथ ही तृणमूल और बीजेपी ने अलग-अलग हैलीपैड भी तैयार कराने का फैसला लिया है। रविवार को तृणमूल के हेलीपैड के ट्रायल का मौका था। बीजेपी इस सीट पर प्रचार के लिए आने वाले नेताओं के हेलिकॉप्टर्स के लिए टेंगुआ में हवाई पट्टी तैयार कर रही है, जबकि तृणमूल बारटाला में हैलीपैड तैयार करा रही है।