सामने आई नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा के ‘वनवास’ की तस्वीर…

‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘अपने’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्में बनाने के बाद निर्देशक अनिल शर्मा ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म में नाना पाटेकर भी अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। नाना पाटेकर की इस फिल्म का नाम ‘वनवास’ है लेकिन पोस्टर में वह काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अनिल शर्मा एक बार फिर अपने बेटे को बॉलीवुड में अपना हुनर ​​आजमाने का मौका दे रहे हैं।

ये है फिल्म की रिलीज डेट

नाना पाटेकर की फिल्म वनवास का पोस्टर शेयर करने के साथ ही निर्देशक ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म इस क्रिसमस यानी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पोस्टर में अनिल शर्मा को हाथ में शराब की बोतल पकड़े देखा जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ दिग्गज अभिनेता ने एक हाथ में स्लिंग बैग और दूसरे हाथ में कटोरा पकड़ा हुआ है। इसके साथ ही इसकी टैगलाइन में लिखा है, ‘अपने ही देते हैं, अपने को वनवास।’

‘गदर 2’ की मुस्कान भी आएंगी नजर

इस फिल्म में ‘गदर 2’ की मुस्कान भी नजर आएंगी। मुस्कान यानी एक्ट्रेस सिमरत कौर ने लिखा ‘आपकी प्यारी मुस्कान आ रही है, इस बार अलग अंदाज के साथ। मिलते हैं 20 दिसंबर को।’ ये जानने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में थी

बता दें, इस फिल्म के साथ नाना पाटेकर भी लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। एक्टर लंबे समय से सिनेमा से दूर रहे। पाटेकर पिछले चार सालों में सिर्फ दो बार पर्दे पर नजर आए हैं। आखिरी बार वह पिछले साल अतुल अग्निहोत्री की ‘वैक्सीन वॉर’ में नजर आए थे। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इससे पहले वह साल 2020 में ‘इट्स माई लाइफ’ में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: हिन्दू व्यापारियों ने मुस्लिमों को दिया शहर छोड़ने का अल्टीमेटम तो भड़क उठे ओवैसी, किये कई सवाल    

फिलहाल वह ‘वनवास’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हुई है। फिल्म की रिलीज से पहले भी विवाद हुआ था जब एक वीडियो सामने आया था जिसमें नाना पाटेकर ने एक फैन को थप्पड़ मारा था, लेकिन बाद में उन्होंने पूरे मामले पर सफाई भी दी थी।