भारत में 23.87 लाख से ज्यादा व्हाटसएप अकाउंट बैन, जानें क्या होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर फेक न्यूज या आपत्तिजनक पोस्ट भेजने वाले अकाउंट्स को प्रतिबंधित कर दिया है. व्हाट्सएप के रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई के बीच व्हाट्सएप ने 23 लाख 87 हजार व्हाट्सएप अकाउंट्स को बैन कर दिया है. इसके अलावा ही जुलाई महीने में व्हाट्सएप को 574 शिकायतें मिली थी, जिनमें से 27 पर कार्रवाई करके अकाउंट्स को बैन कर दिया गया.

फेक न्यूज (Fake News), भ्रम फैलाना, ग्रुप में गाली-गलौज, आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड करने जैसे तमाम मामलों को देखते हुए व्हाट्सएप (Whatsaap) ने यह कार्रवाई की है. व्हाट्सएप ने भारत में 91 नंबर से जुड़े करीब 23 लाख 87 हजार अकाउंट्स को प्रतिबंध कर दिया है.

मदरसे पर नेताओं के ‘बर्निंग बोल’, कोई बोला छोटा NRC तो किसी ने कहा आतंक का हब

वहीं, 23 लाख से ज्यादा अकाउंट्स जो बैन किए गए ये व्हाट्सएप की इंटरनल ऑडिट टीम में कंप्लाइन्स को मानने में असफल रहे. ऐसे में अकाउंट्स पर शिकायत तो नहीं आई, लेकिन ये अकाउंट्स गलत गतिविधियों जैसे फेक न्यूज फैलाने, भड़काऊ कमेंट्स, आपत्तिजनक कंटेंट लगातार शेयर कर रहे थे, जिसके बाद इनपर कार्यवाई हुई है. व्हाट्सएप हर महीने रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें ऑडिट टीम ये बताती है कि कितनी शिकायतें आई हैं और कितनों पर कार्रवाई हुई है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...