संसद में सोमवार को मानसून सत्र की शुरुआत जबरदस्त हंगामे के साथ हुई है। दरअसल, राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्यसभा में मंत्रिमंडल के नए सहयोगियों का परिचय कराया। इसी दौरान विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. पीएम मोदी ने विपक्ष के इस करतूत की जमकर आलोचना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद में ऐसी नकारात्मक मानसिकता कभी नहीं देखी गई।
मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि ग्रामीण भारत के आम परिवारों से आने वाले लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है। लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते कि मंत्रियों को पेश किया जाए। उनकी मानसिकता महिला विरोधी भी है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि महिला मंत्रियों को सदन में पेश किया जाए।
इससे पहले राज्य सभा में सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदस्यों से प्रारंभिक संबोधन के दौरान शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि यह परंपरा पिछले दो दशकों से अधिक समय से चली आ रही है।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर बिगड़ी आजम खान की तबियत…जिला अस्पताल में हुए भर्ती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब अपने मंत्रिमंडल के नए सहयोगियों का परिचय कराना शुरू किया तो उसी समय विपक्षी दलों के कुछ सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। सदन में हंगामे के चलते सभापति ने सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।