एक बार फिर बिगड़ी आजम खान की तबियत…जिला अस्पताल में हुए भर्ती

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तबियत एक बार फिर खराब हो गई है। सोमवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ने के बाद डॉक्टर्स की टीम ने जेल में ही उनका इलाज करना शुरू किया, लेकिन तबियत ज्यादा खबार होने के बाद उन्हें सीतापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  आजम खान की तबीयत बिगड़ने के बाद से ही अस्पताल एक बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।

आजम खान को हुआ था कोरोना

आपको बता दें कि अभी इसी वर्ष आजम खान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी अस्पताल में उनका करीब ढाई महीने तक इलाज चला। तबियत में सुधार होने और कोरोना रिपोर्ट निगेत्व आने के बाद उन्हें दोबारा सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया।

समाजवादी पार्टी के दिग्गज आजम खान पिछले साल फरवरी से ही सीतापुर की जेल में हैं। अवैध जमीन कब्जाने, फर्जी कागज़ात पेश करने समेत अन्य कुछ मसलों में उनपर केस चल रहा है। आजम खान के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला भी इस वक्त जेल में ही हैं। हालांकि, आजम खान की पत्नी ताजीन को जमानत मिल गई है।

यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनते ही बीजेपी के निशाने पर आए सिद्धू, जमकर कसा तंज

72 वर्षीय आजम खान अभी उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। वह पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं, कई बार रामपुर से ही विधायक भी चुने गए हैं। आजम खान की गिनती समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुस्लिम चेहरे में होती रही है, जिनका कद पार्टी में काफी ऊंचा रहा है।