अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज शनिवार सुबह से मतगणना जारी है। 15वें चरण की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 39,289 मतों से सपा के अजित प्रसाद से आगे चल रहे हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार 15वें चरण की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 78,081वोट मिले, जबकि सपा के अजित प्रसाद को 38,792 मत मिले हैं। वहीं आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार संतोष कुमार 2617 मत पाकर तीसरे स्थान पर हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैंने वहां की नब्ज को टटोला था। लोगों को विकास रूपी दूध चाहिए। विकास रूपी दुधारू गाय को लेकर भाजपा वहां चुनाव लड़ रही है जनता दुधारू गाय को वोट देगी। अखिलेश के चुनाव आयोग के आरोप पर उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा उनके पास कुछ नहीं है।
दिल्ली के चुनाव रुझानों में भाजपा की बढ़त पर उन्होंने कहा कि जनता मोदी जी के कामों पर भरोसा कर रही है। उनके नाम पर वोट दे रही है। 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ लड़ने पर उन्होंने कहा कि हम एनडीए गठबंधन के साथ हैं। उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि मिल्कीपुर सीट 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में अयोध्या से अवधेश प्रसाद सांसद बनने के बाद हुई थी। इसी कारण चुनाव हुआ है। भाजपा ने यहां से चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा था, जबकि सपा से अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को मैदान में उतारा है। बसपा और कांग्रेस ने इस चुनाव में हाथ नहीं आजमाया है। पांच फरवरी को यहां चुनाव हुए थे।