मराठी सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मिलिंद सफई का आज 25 अगस्त को, कैंसर के कारण निधन हो गया। काफी समय से कैंसर से लड़ने के बाद आज उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी उम्र मात्र 53 वर्ष थी। मिलिंद सफई ने ‘प्रेमाची गोश्त’, ‘लकडाउन’, और ‘पोश्टर बॉयज’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा उन्हें ‘आई कुठे काय करते’ नामक मराठी टेलीविजन सीरियल में भी देखा गया।
मिलिंद सफई आज सुबह करीब 10:45 बजे कैंसर से लंबी लड़ाई हारने के बाद आखिरी सांस ली। अभिनेता जयवंत वाडकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर मिलिंद सफई के निधन पर शोक व्यक्त किया। अभिनेता के निधन की खबर साझा करने के तुरंत बाद उनके कई फैंस भी अपने शोक के जता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर मिलिंद सफई के कई सारे फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इतना ही नहीं वे सभी उनके परिवार को सांत्वना भी दे रहे हैं। मिलिंद सफई के अंतिम संस्कार से सम्बंधित अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। मिलिंद सफई को मराठी टेलीविजन धारावाहिक ‘आई कुठे काय करते’ में काम करने के लिए जाना जाता है। वह ‘मेकअप’, ‘थैंक यू विट्ठला’, ‘पोश्टर बॉयज’, ‘चाडी लागे चाम चाम’, ‘प्रेमाची गोश्त’ और ‘टारगेट’, ‘बी पॉजिटिव’ जैसी फिल्मों में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं।
बता दे, मिलिंद सफई ने ‘आई कुठे काय करते’ के साथ ही ‘मेकअप’, ‘थैंक यू विट्ठला’, ‘पोश्टर बॉयज’, ‘चाडी लागे चाम चाम’, ‘प्रेमाची गोश्त’ और ‘टारगेट’, ‘बी पॉजिटिव’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। मिलिंद को काफी समय से कैंसर था और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज उनका निधन हो गया। इसके पहले, 24 अगस्त को मराठी अभिनेत्री सीमा देव का भी निधन हो गया था, जिन्होंने अल्जाइमर से जूझते हुए दम तोड़ दिया। इस दो दिनों में मराठी फिल्म इंडस्ट्री को दो बड़े झटके लगे हैं।