क्या आप चमत्कार में विश्वास करते हैं अगर नहीं भी करते तो कोई बात नहीं। लेकिन इसे एक तरह से चमत्कार ही कहा जाएगा जब मेट्रो ट्रेन बैरियर को तोड़ते हुए करीब 30 मीटर तक स्टेशन से बाहर निकल जाए और फिर एक विशाल व्हेल मछली की मूर्ति पर जाकर 25 फीट की ऊंचाई पर हवा में लटक जाए। इसमें सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी किसी यात्री को खरोंच तक नहीं आई। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं, जिन्हें देखकर आप समझ जाएंगे कि बाल-बाल बचना किसे कहते हैं।
दरसअल नीदरलैंड्स के रोटेरडैम शहर में मेट्रो को आखिरी स्टॉप पर रुकना था, लेकिन मेट्रो ट्रेन रुकने की जगह आगे निकल गई। लेकिन जहां मेट्रो ट्रेक खत्म हो रहा था, वहां इंजीनियर्स ने खूबसूरती के लिए व्हेल की दो पूंछ बना रखी थीं, जिनमें से एक पूंछ ने ट्रेन को गिरने से बचा लिया।

अगर वहां व्हेल की पूंछ न होती तो, बड़ा हादसा हो सकता था। खबरों के मुताबिक, घटना सोमवार की सुबह, नीदरलैंड्स के स्पिजेनकिसे में हुई, जब रोटेरडैम में डी अकर्स स्टेशन पर एक मेट्रो ट्रेन कथित रूप से रेलवे लाइन के अंत में एक बफर स्टॉप के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वो सीधे व्हेल की पूंछ के स्टेच्यू के ऊपर जाकर चढ़ गई।
रॉटरडैम पुलिस ऑपरेशनल सेंटर यूनिट के एक ट्वीट के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, बचाव दल को हुई तो आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी तुरंत मदद के लिए पहुंचे। जहां, सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई। फोर्ब्स के अनुसार, दुर्घटना के मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि घटना के समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था और इस बात की जांच की जा रही है कि ट्रेन के अंत में सुरक्षा बफ़र्स के माध्यम से गाड़ी चलाने का कारण क्या है?
यह भी पढ़े: समुद्र में भी भारत किसी से कम नहीं, आज से शुरू हो रहा मालाबार नौसेना अभ्यास, जानें खास बातें
इसी दौरान वहां एक फोटोग्राफर, ब्लॉगर Joey Bremer भी पहुंचे। उन्होंने कुछ शानदार तस्वीरें क्लिक की और उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हादसे में ट्रेन का अंडरकैरेज बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ और कुछ खिड़कियां भी टूट गईं।
हालांकि, उस दौरान ट्रेन में कोई पैसेंजर नहीं था। ट्रेन फाइनल स्टॉप पर नहीं रुक पाई और बैरियरों को तोड़ते हुए ‘व्हेल’ की पूंछ (कलाकृति) पर अटक गई। कथित तौर पर ड्राइवर खुद ही ट्रेन से बाहर निकल आया। उसे हादसे में कोई चोट नहीं आई, लेकिन एहतियातन चेकअप के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine