लखनऊ। विश्व शांति दिवस के अवसर पर इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया ने कार्यक्रम के जरिये आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया के निदेशक अमित ने कहा की हम सभी को विश्व शांति के लिए आपस में एक दूसरे के साथ प्रेम भाईचारे और सौहार्द पूर्वक तरीके से रहने की जरूरत है।

हर साल विश्व शांति दिवस को मनाने का खास मकसद यही है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों और नागरिकों के बीच शांति व्यवस्था कायम रहे और शांति बनाये रखने के लिए प्रयास किए जाते रहें। और इस साल विश्व शांति दिवस की थीम एक समान और टिकाऊ दुनिया के लिए बेहतर तरीके से उबरना है।
आज इस दिवस के जरिये दुनिया भर के देशों और नागरिकों के बीच शांति के संदेश का प्रचार और प्रसार किया जाता है और आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझते हुए खुद को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। तब सभी के लिए आपसी भाईचारे से सौहार्द पूर्वक रहने की जरूरत है जिससे हम सभी इस महामारी को हरा सकें।
इसी के साथ संस्था के सदस्य कल्पना, पूजा, अन्नो, रियाज, शकिल द्वारा विश्व शांति दिवस पर आरडीएसओ क्षेत्र के गरीब बच्चों को मास्क बांटकर कोविड19 की तीसरी लहर से सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine