जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। महबूबा मुफ्ती ने अपना बयान में राहुल गांधी को इतिहास पुरुष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह बताया है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा तानाशाही शासन के खिलाफ खड़े रहने के लिये इतिहास राहुल गांधी को याद रखेगा।

महबूबा ने ट्वीट कर दिया बयान
दरअसल, शनिवार को महबूबा मुफ्ती ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर राहुल गांधी की जमकर तारीफ़ की और नरेंद्र मोदी पर तानाशाह होने का आरोप लगाया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आप राहुल गांधी का कितना भी मजाक उड़ाएं, लेकिन वह एकमात्र नेता हैं जो सच बोलने की हिम्मत रखते हैं। यह तथ्य है कि नया भारत चुनिंदा लोगों और साठगांठ रखने वाले पूंजीपतियों की गिरफ्त में है। मौजूदा तानाशाही शासन के खिलाफ खड़े रहने के लिये इतिहास उनको याद रखेगा।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक और ट्वीट किया कि केन्द्र सरकार ने अपनी ‘पालतू एजेंसी’ राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं किसान यूनियन के ‘पीछे’ लगा दिया।
यह भी पढ़ें : दुर्गम रास्ता पार कर भारतीय सेना ने तोड़ी आतंकियों की कमर, हासिल की बड़ी सफलता
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत सरकार की पालतू एजेंसी अब किसान यूनियनों के पीछे पड़ी है। भारत की शीर्ष आतंकवाद जांच एजेंसी के पाखंड को कश्मीरियों, किसान और असहमति रखने वालों को फंसाने के उसके ढंग से समझा जा सकता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine