दुर्गम रास्ता पार कर भारतीय सेना ने तोड़ी आतंकियों की कमर, हासिल की बड़ी सफलता

कश्मीर में कई मौकों पर आतंक का पर्याय साबित हुए आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के जवानों ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, सुरक्षाबलों को कश्मीर में एक ऐसे स्थान की जानकारी मिली, जो इन आतंकियों का ठिकाना था। सेना के जवानों ने कड़ा कदम उठाते हुए इस पूरे स्थान को नेस्तानाबूत कर दिया है। इस स्थान से सेना के जवानों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये हैं।

सेना के वीर जवानों ने आतंकी ठिकाने को किया नेस्तनाबूत

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जवानों को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जंगलों में आतंकियों के एक ठिकाने की जानकारी प्राप्त हुई। यह स्थान लोलाब के जंगलो में स्थित था। दूरगामी इलाके में एक गुफा में बने इस ठिकाने तक पहुंचना सेना के जवानों को काफी मुश्किल था। जवानों को यहां पहुँचने के लिए पहाड़ी इलाके में कई किलोमीटर तक बर्फ में चल कर जाना पड़ा।

हालांकि, यह दुर्गम रास्ता भारतीय सेना के जवानों के इरादों के आगे आसान साबित हुआ और उन्होंने यहां पहुंचकर आतंकियों के ठिकाने को नेस्तानाबूत कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों ने एके-47 की मैगजीन, एके-47 की 15 राउंड गोलियां, दो हैंड ग्रेनेड, एक दूरबीन, एक कंपास, एक वायर कटर और एक मैप बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : टीकाकरण अभियान के दौरान तृणमूल विधायकों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां…

सेना के वीर जवानों की इस उपलब्धि को आतंकियों पर तगड़ा आघात माना जा रहा है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय जवान आतंकियों के लिए काल बने हुए हैं और कड़े कदम उठा रहे हैं।