शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। अब हाल ही में मीरा ने अपना ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि शाहिद भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए।

दरअसल, मीरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह कैमरे के सामने बैठती हैं और फिर एक-एक करके उनके आउटफिट्स चेंज होते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान वह हर आउटफिट के अकॉर्डिंग ज्वैलरी भी चेंज करती हैं। इस दौरान मीरा राजपूत का स्टाइल देखकर फैंस भी इम्प्रेस हो गए। वहीं शाहिद कपूर तो खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए।
मीरा भी खूबसूरती में देती हैं एक्ट्रेसेस को टक्कर
वैसे मीरा की बात करें तो उन्होंने शादी के बाद अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है। वह अपनी बॉडी और स्किन का काफी ध्यान रखने लगी हैं। इतना ही नहीं अब वह सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज भी शेयर करती हैं। कुछ दिनों पहले मीरा ने स्विमसूट में अपनी फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
शाहिद नहीं इस क्रिकेटर की हैं मीरा दीवानी
कुछ दिनों पहले मीरा ने सोशल मीडिया पर एक सेशन रखा था जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक ने मीरा से पूछा था कि आपके फेवरेट सेलिब्रेटी कौन हैं शाहिद कपूर या एबी डी विलियर्स।
सभी को लगा कि मीरा, शाहिद का ही नाम लेंगी, लेकिन उन्होंने एबी डी विलियर्स का नाम लिया। इसके अलावा मीरा ने ये भी लिखा था कि मैं अपने घर के दाल वाली लाइफलाइन इस सवाल के लिए इस्तेमाल करूंगी।
यह भी पढ़ें: ईद पर एंटरटेनमेंट, ये है भाईजान का कमिटमेंट, इस दिन खत्म होगा ‘राधे’ का इंतजार
सास भी करती हैं तारीफ
कुछ दिनों पहले शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने मीरा की तारीफ की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मीरा मेरे लिए बहू से ज्यादा एक दोस्त है। वह बहुत ही इंटेलिजेंट, है साथ ही चीजों को अच्छे से समझती है।वह उन लोगों में नहीं है जिसे अटेंशन चाहिए। वह मस्तीखोर है और उसमें अच्छे संस्कार हैं।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine