सचिवालय प्रशासन शाखा में नहीं हो रहा है चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान

लखनऊ

लखनऊ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति अवगत कराया है कि सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का भुगतान विगत कई महीनों से रुका पड़ा है ।

बताया जा रहा है कि चिकित्सा विभाग द्वारा कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का तकनीकी रूप से परीक्षण कर विभाग को भेजे जाने के बाद भी सचिवालय प्रशासन शाखा में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान लंबित पड़ा हुआ है ।

संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने इस संबंध में सचिवालय प्रशासन के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही की मांग किया है। कार्यवाहक महामंत्री रेनू मिश्रा ने अवगत कराया है कि कर्मचारियों को बीमारी के इलाज के लिए मिलने वाले प्रतिपूर्ति में विलंब होने से कर्मचारियों का इलाज प्रभावित होता है।

विशेषकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सामने आर्थिक समस्या होने के कारण उनके इलाज में कठिनाई होती है। इलाज के अभाव में कई अन्य गंभीर बीमारियां भी घेर लेती है। ऐसे में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों को रोका जाना मानवीय दृष्टिकोण से उचित नहीं है ।उन्होंने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव को प्रेषित करते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग किया है ।