काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय दौरे से खाली होने के बाद भाजपा काशी क्षेत्र और जिला— महानगर इकाई ने महापौर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कमर कस लिया है। बुधवार को गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में विधान परिषद सदस्य अशोक धवन और महापौर डॉ मृदुला जायसवाल ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की।
बैठक में एमएलसी धवन ने कहा कि महापौर सम्मेलन का आयोजन नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से न्यू अर्बन इण्डिया थीम पर किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसम्बर को वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के सभी राज्यों से महापौर आएंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक सम्मेलन में शामिल होने के लिए 100 से भी ज्यादा महापौर की स्वीकृति हमें प्राप्त हो चुकी है।
सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन सहित कई मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के लिए व्यवस्था में हमें लग जाना है।
बैठक में पार्टी के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने बताया कि महापौर सम्मेलन में आने वाले अधिकतम महापौर 16 दिसम्बर को काशी आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि काशी आने वाले सभी महापौरों की रुकने की व्यवस्था छावनी क्षेत्र स्थित होटलों में की गयी है। गिरी ने बताया कि शहर में आने वाले महापौर 16 दिसम्बर को सायंकाल होटल से खिड़किया घाट जाएंगे। जहां से वे क्रूज द्वारा ललिता घाट पहुचेंगे और काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन के बाद नव लोकार्पित विश्वनाथ धाम का अवलोकन करेंगे।
इसके बाद सभी महापौर गंगा आरती देखेंगे। उन्होंने बताया कि सभी महापौर रात का डिनर क्रूज पर करेंगे। सम्मेलन के समापन के पश्चात अगले दिन 18 दिसम्बर को कुछ महापौर वापस अपने शहर लौट जाएंगे और कुछ महापौर अयोध्या दर्शन के लिए जाएंगे।
अतिथियों को न हो दिक्कत, सुखद स्मृति लेकर काशी से जायें
बैठक में महापौर मृदुला जायसवाल ने कहा कि पूरे देश से महापौर काशी आ रहे है। काशी आने वाले इन अतिथियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका हमे विशेष ध्यान रखना है। साथ ही सभी का भव्य स्वागत करना है ताकि वे अपने साथ काशी से सुखद स्मृतियां संजो कर ले जायें।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि प्रदेश सरकार की और से इस पूरे कार्यक्रम का समन्वय कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन कर रहे है। जबकि संगठन स्तर पर प्रदेश से शंकर गिरी, स्थानीय स्तर पर विधान परिषद सदस्य अशोक धवन, महापौर मृदुला जायसवाल के साथ ही करुणेश शर्मा,विजय मित्तल आदि समन्वय कर रहें है़।
पब्लिक सर्विस से जुडे़ कार्यों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : मंडलायुक्त
इसके अलावा स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की दृष्टि से 50 लोगों की टीम कार्य कर रही है। बैठक में हर्षपाल कपूर,नम्रता चौरसिया,निर्मला सिंह पटेल,साधना वेदांती,कुसुम पटेल,नवनीत सेठ,विपिन सिंह आदि की उपस्थिति रही।