पब्लिक सर्विस से जुडे़ कार्यों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : मंडलायुक्त

आयुक्त मुरादाबाद मंडल आन्जनेय कुमार सिंह ने बुधवार को कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की। आयुक्त कमिश्नर ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पब्लिक सर्विस से जुडे़ कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए आन्जनेय कुमार सिंह ने अधिकारियों को शासकीय प्राथमिकताओं एवं प्रतिबद्धताओं की पूर्ति के लिए आम जन की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता का दृष्टिकोण अपनाते हुए मेहनत, लगन एवं निष्ठा से शासकीय विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का जनोन्मुखी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मंडलीय अधिकारियों को विकास कार्यों के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अंतर्विभागीय समन्वय एवं सामंजस्य की कार्यपद्धति अपनाने तथा जिलों में व्यापक क्षेत्रीय भ्रमण कर विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करके विकास कार्यों में अपेक्षित गतिशीलता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

मंडलायुक्त ने कहा कि विकास कार्यो की पेन्डेन्सी को सहन नहीं किया जाये, जहां पर फण्ड उपलब्ध है और समय से अथवा निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होता है तो इसमें कठोर कार्यवाही की जाएगी इसको सुनिश्चित कर लें, अधिकारी आपस में सामन्जस्य के साथ मिलकर कार्य करें, गलत बयानबाजी न करें। मंडलायुक्त ने कहा कि जिन विकास कार्यों की कार्य पूर्ण होने की अवधि जनवरी थी उन्हें 31 दिसम्बर तक हर हाल में पूर्ण करें। पीडब्ल्यूडी के कान्टेक्टरों द्वारा कार्य नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जाये।

आयुक्त ने स्पष्ट रुप से कहा कि जो कार्य पब्लिक सर्विस से जुडे़ हैं उनमें ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन कार्यों को हर हाल में करना ही होगा। उन्होंने कहा कि जो कार्य शुरू हो चुके हैं वह आचार संहिता की वजह से नही रुकेंगे। उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से बूथों पर पहुंचकर भ्रमण कर लें यदि कहीं पर समस्या है तो समय से दुरूस्त कर लें।

कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने उप निदेशन उद्यान से डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर प्लान के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि किसान को डिस्ट्रिक्ट मार्केट से जोड़े ताकि किसान को उसकी फसल का ठीक मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि एफपीओ से बैंको से जोड़कर प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए प्रयास किया जाये और इसका प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि छोटे किसानों को भी जानकारी उपलब्ध हो सके। किसान की आय बढ़ाने के लिए हरसंभव उपाये किए जाये। मंडलायुक्त ने गन्ना मूल्य का नियमित रूप से भुगतान कराने के निर्देश उप गन्ना आयुक्त को दिये हैं। ऑपरेशन कायाकल्प में सम्भल पीछे होने पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए शौचालय आदि का कार्य पूर्ण करा लिया जाए।

मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य, सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास, गन्ना मूल्य भुगतान, शिक्षा, श्रम, कौशल विकास आदि की समीक्षा करते हुए वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।