उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी को सफल बताया है। इस सम्बंध में उन्होंने मंगलवार को कहा कि इसकी सफलता से विरोधी पार्टियों की नींद उड़ी हुई है।

मायावती ने ट्वीट कर जताया आभार
मायावती ने मंगलवार को दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मेरे निर्देशन में पार्टी महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र द्वारा यूपी में चल रही प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी, जो ब्राह्मण सम्मेलन के नाम से काफी चर्चा में है, के प्रति उत्साहपूर्ण भागीदारी यह प्रमाण है कि इनका बीएसपी पर पूरा विश्वास है, जिसके लिए सभी का दिल से आभार।
दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा है कि अयोध्या से 23 जुलाई को श्रीरामलला के दर्शन से शुरू हुआ यह कारवाँ अम्बेडकर नगर व प्रयागराज जिलों से होता हुआ लगातार सफलतापूर्वक आगे बढ़ता जा रहा है, जिससे विरोधी पार्टियों की नींद उड़ी है व इसे रोकने के लिए अब ये पार्टियाँ किस्म-किस्म के हथकण्डे अपना रही हैं, इनसे सावधान रहें।
यह भी पढ़ें: फेक न्यूज के जरिये योगी सरकार को घेरने की कोशिश में सपा, अखिलेश की हो चुकी है फजीहत
आपको बता दें कि कान्हा की नगरी वृन्दावन से दूसरे चरण के ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन एक अगस्त से शुरू होगा। राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सम्मेलन के दूसरे चरण के कार्यक्रमों का एलान किया है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के सम्मेलन की शुरुआत एक अगस्त को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन से की जाएगी। सम्मेलन में शामिल होने से पहले सतीश मिश्र समेत दूसरे नेता बांके बिहारी मंदिर में कान्हा के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना भी करेंगे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					